Sunday, April 5, 2020

कोरोना आपदा में स्कूल बंद तो अब शुरू हुई ऑनलाइन पढ़ाई - शिक्षा विभाग ने उपलब्ध कराया ऑनलाइन कंटेंट



                  कोरोना आपदा के कारण विद्यालय बंद होने से एक अप्रेल से नया सत्र ठीक से शुरू नहीं हो पाया। ऐसे में अब राजकीय विद्यालयों के अलावा कई निजी स्कूलों ने ऑनलाइन पढ़ाई का पैटर्न शुरू किया है।
शिक्षा निदेशालय ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए एक लिंक सभी स्कूलों तक भिजवाया है। इसमें विद्यार्थियों के स्वाध्याय के लिए ऑनलाइन कंटेंट उपलब्ध है।
वर्तमान के लॉक डाउन में बच्चों के स्वाध्याय व अभ्यास के लिए शालादर्पण पोर्टल के होम पेज पर स्क्रॉलिंग मैसेज और प्रेस रिलीज टैब पर विभिन्न ऑनलाइन कंटेंट स्रोत और उनको एक्सेस करने के लिंक उपलब्ध हैं। मोबाइल व कम्प्यूटर के माध्यम से बच्चों को परिजन घर पर पढ़ाई करवा सकते हैं।
वहीं निजी विद्यालयों ने अभिभावकों के व्हाट्स एप या अन्य सोशल मीडिया एप पर पिछली कक्षा के अध्ययन के आधार पर अभ्यास वर्ग भेजना शुरू किया है। इससे बच्चे घर बैठे पढ़ाई कर रहे हैं। कुछ ना समझ पाने पर मोबाइल पर शिक्षक उपलब्ध भी हैं। इससे लॉकडाइन के दौरान पढ़ाई का क्रम नहीं टूटेगा।

शिक्षकों को दी जिम्मेदारी

शिक्षा विभाग ने समस्त पीईईओ के माध्यम से शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों तक लिंक्स पहुंचाने की जिम्मेदारी दी है। साथ ही घर पर रहकर भी विद्यार्थी अपनी इच्छानुसार पढ़ाई व अभ्यास जारी रखें यह सुनिश्चित करने को कहा है। शिक्षकों को सोशल मीडिया माध्यम से824 अभिभावकों व विद्यार्थियों के सम्पर्क में रहकर तत्परता से विषयगत जिज्ञासाओं का निराकरण करने के आदेश दिए हैं।

ग्रामीण इलाकों में परेशानी

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के पास महंगे फोन व कम्प्यूटर नहीं होने से ऑनलाइन पढ़ाई का पैटर्न उनके लिए काम का नहीं है। वहीं ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट व बिजली की समस्या भी बाधक है। इसके अलावा शिक्षकों का अभिभावकों से सम्पर्क स्थापित करना भी टेड़ी खीर है। घर पर अधिकतर बच्चे भी पढ़ाई में रुचि नहीं दिखाते। ग्रामीण इलाकों व पिछड़े वर्ग में परिजन भी असाक्षर या ऑनलाइन पढ़ाई के पैटर्न लायक नहीं हैं।

Links


दीक्षा:  www.Diksha.gov.in

शालादर्पण  http://rajshaladarpan.nic.in/SD2/Home/Public2/CitizenCorner/Prayas2020.aspx

ई पाठशाला  http://www.epathshala.nic.in/
                         
ब्राइटबुट्टी  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.brighttutee

 टापपर www.toppr.com 

अवन्ति गुरुकुल https://bit.ly/2wCKVip





No comments:

Post a Comment